देहरादून, दिसम्बर 19 -- देहरादून। जालसाजों ने एक रिटायर्ड बुजुर्ग को आतंकी संगठन से जुड़ा बताकर डराया और उनसे 1.50 लाख रुपये हड़प लिए। ओम विहार, अजबपुर कला निवासी खुशहाल सिंह रावत (73) को बीते 21 नवंबर को एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को एनआईए अधिकारी संदीप राय बताते हुए कहा कि बुजुर्ग के आधार कार्ड का उपयोग कर 538 करोड़ का अवैध लेनदेन हुआ है। आरोपियों ने उन्हें डिजिटल अरेस्ट बताकर खाते में जमा रकम तीन दिन के क्लीयरेंस के लिए अपने दिए बैंक खाते में भेजने को कहा। बुजुर्ग ने झांसे में आकर अपने बैंक खाते से 1.50 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद ठगी का पता लगा। एसओ संजीत कुमार ने बताया कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...