हल्द्वानी, दिसम्बर 3 -- हल्द्वानी, संवाददाता विश्व दिव्यांगजन दिवस पर एनआईएसी फाउंडेशन द्वारा क्षमताओं को सशक्त बनाना-समावेशिता और गरिमा का उत्सव मनाना थीम पर एक प्रेरणादायी समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनिल पुंडीर, शिवशंकर, शुभम थापा और मनमीत सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। संस्था के संस्थापक केडी जोशी और पुंडीर ने दिव्यांगजनों को समान अवसर देने की बात कही। समारोह का मुख्य आकर्षण मूक-बधिर छात्रों का शानदार नृत्य और शास्त्रीय कथक जुगलबंदी रही। पूर्व छात्र हरीश जोशी और बलवंत सिंह ने अपनी सफलता की कहानियां साझा कीं। समापन पर समावेशी रोजगार को बढ़ावा देते हुए विभिन्न कॉर्पोरेट घरानों में चयनित दिव्यांग युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। संस्था के ऑपरेशन हेड राघव लाम्बा ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन गरिमा जोशी औ...