रुडकी, अगस्त 4 -- राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान स्टाफ एसोसिएशन का 37वां स्थापना दिवस सोमवार को स्टाफ एसोसिएशन के कार्यालय में मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सलीम अहमद ने किया। उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उन पर सकारात्मक रूख अपनाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन कुमार द्वारा की गई। महासचिव नरेश जोलान ने पेंशन के संबंध में किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पेंशन के संबध में प्रक्रिया चल रही है। जिसके सकारात्मक परिणाम जल्द ही सामने आएंगे। कर्मचारियों के चिकित्सा लाभ के लिए एक योजना पर विचार किया जा रहा है। जिस पर हम सबको मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। मुख्य अतिथि डॉ. वाई आरएस राव ने स्टाफ एसोसएिशन के सदस्यों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी...