मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एनआईआरएफ-2025 (राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क) में बिहार के एक भी पारंपरिक विश्वविद्यालय और कॉलेज का चयन नहीं हुआ है। बिहार से चाणक्य लॉ विश्वविद्यालय का चयन किया गया है। चाणक्या लॉ विवि को देशभर में 17वीं रैंक आयी है। लॉ विवि को 62.40 अंक मिले हैं। बिहार से जिन संस्थानों का चयन हुआ है उनमें एनआईटी, आईआईटी और पटना एम्स हैं। यह सभी संस्थान केंद्र सरकार की तरफ से संचालित हैं। आईआईटी पटना को देश में 19वां स्थान आया है। आईआईटी पटना को 64.52 अंक मिले हैं। आईआईटी पटना के अलावा एनआईटी पटना को 53वीं रैंक आयी है। एनआईटी पटना को 53.89 अंक आये हैं। एम्स पटना को एनआईआरएफ में 27वीं रैंक मिली है। एम्स पटना को 59.24 अंक मिले हैं। एनआईआरएफ ने शुक्रवार को देशभर के कॉलेज और विश्वविद्यालयों की रैं...