नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) में डीयू न केवल टॉप 10 में 6 बल्कि टॉप 100 में 32 कॉलेज हैं। पिछले साल 27 कॉलेजों ने टॉप 100 में जगह बनाई थी। इस बार भी हिंदू कॉलेज पहले स्थान पर आया है। शुरू के पांच कॉलेज क्रमश: हिंदू, मिरांडा, हंसराज, किरोड़ीमल, सेंट स्टीफंस डीयू के हैं। सातवां स्थान भी डीयू के आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज को मिला है। पिछले साल सेंट स्टीफंस तीसरे स्थान पर था लेकिन इस साल वह पांचवे स्थान पर है। कई कॉलेज ऐसे हैं जो जिन्होंने अपने यहां शोध, छात्र शिक्षक अनुपात और अन्य बिंदुओं पर काफी काम किया है। हिंदू कॉलेज- नंबर 1 स्कोर-- पिछले वर्ष 74.47-इस वर्ष - 84.01 कायम रखा दबदबा हिंदू कॉलेज ने इस रैंकिंग में देश में लगातार दूसरी बार पहले स्थान पर आया है। इस बार इस कॉल...