लखनऊ, सितम्बर 11 -- लखनऊ, संवाददाता। बीबीएयू में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ, एनआईआरएफ समिति की ओर से एनआईआरएफ रैंकिंग के संबंध में समीक्षा बैठक रखी गई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने की। कहा कि उत्कृष्ट शोध पत्र प्रकाशित करने, पेटेंट प्राप्त करने और नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से विशेष पुरस्कार प्रणाली शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। कहा कि बीबीएयू को अपने ध्येय वाक्य 'प्रज्ञा, शील और करुणा' को आधार बनाकर एक मजबूत नीति ढांचा तैयार करना होगा, जिससे हर क्षेत्र में लक्षित सुधार किए जा सकें और आने वाले वर्षों में विश्वविद्यालय चुनौतियों का सामना करते हुए कम से कम देश की शीर्ष 50 विश्वविद्यालयों की सूची में अपना स्थान सुनिश्चित कर सके। इसके अलावा डीन ऑफ अकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस विक्टर बाबू...