आदित्यपुर, अगस्त 31 -- आदित्यपुर। एनआइटी एलुमनी एसोसिएशन द्वारा शनिवार को एनआइटी के जीमखाना हॉल में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 340 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्तदान शिविर का विधिवत् उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधार ने की। कार्यक्रम में हैदराबाद से मेजर जनरल एनबी पटेल शामिल हुए और रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया। आयोजको ने इसे अच्छा पहल बताते हुए कहा कि सामाजिक दायित्वों का निर्वहन के लिए रक्तदान से बेहतर और कोई विकल्प नहीं है। आयोजन केा सफल बनाने में एलुमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार,अनिल शुक्ला, महासचिव संदीप मिश्रा सचिव कर्नल आर पी सिंह आदि का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...