चतरा, अगस्त 29 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि प्रखण्ड के एदला पंचायत भवन में गुरुवार को आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांव से लोग आयुष्मान कार्ड बनाने और पेंशनधारी केवाईसी कराने के लिए पहुंचे थे। आयोजित शिविर को बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लोगो की समस्याओं से रू बरु हुए और उनकी समस्या का समाधान करने की बात कही। बीडीओ ने कहा जिन लोगो का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। वैसे लोगो का अविलंब कार्ड बनाने का निर्देश दिया। साथ ही आने वाले त्रुटियों को दूर करने को कहा। शिविर में उपस्थित मुखिया शकुंतला देवी ने बताया कि 190 लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। इसके पूर्व 200 लोगो का कार्ड बनाया जा चुका है। मुखिया ने कहा कि आयुष्मान कार्ड के साथ पेंशनधारियों क...