रांची, दिसम्बर 5 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। बरियातू थाना पुलिस ने दस ग्राम से अधिक मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद किया है। मामले में पुलिस ने गोंदा थाना क्षेत्र के कांके रोड स्थित धावन नगर में रहने वाले गोलू जायसवाल को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने दो हजार रुपये नगद, मोबाइल व बाइक बरामद की है। उसे गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने एदलहातू टीओपी क्षेत्र में एक फर्म हाउस के पास से गिरफ्तार किया। बरियातू के थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि पूछताछ में उसने बताया कि वह कांके रोड में कोंगे जयपुर में घोड़ा मैदान के पीछे रहने वाले सैयद समीर से ब्राउन शुगर लेता था और कांके रोड और एदलहातू इलाके में छात्र, नौजवानों व अन्य के बीच बिक्री करता था। बताया गया कि नशीले पद्धार्थ के धंधे में शामिल गोलू को गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया।...