रांची, जुलाई 7 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची नगर निगम की ओर से सोमवार को वार्ड नंबर तीन के एदलहातू में आनंद मंगलम बैंक्वेट हॉल को सील किया गया। सील किए गए बैंक्वेट हॉल का संचालन प्रबंधन की ओर से बिना अनुज्ञप्ति के किया जा रहा था। बैंक्वेट हॉल को सील किए जाने की कार्रवाई निगम के अपर प्रशासक संजय कुमार के निर्देश के बाद किया गया। बाजार शाखा की ओर से पिछले पांच जुलाई को बैंक्वेट हॉल को पूर्णत: बंद करने संबंधी नोटिस चस्पा किया गया था। निगम के अपर प्रशासक संजय कुमार ने बताया कि बिना लाइसेंस के संचालित होने वाले सभी धर्मशाला, विवाह भवन, बैंक्वेट हॉल, लॉज एवं हॉस्टल को अवैध माना जाएगा। जांच के बाद मामला पकड़ में आने पर ऐसे बैंक्वेट हॉल, विवाह भवन, लॉज व छात्रावास को सील किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...