देवरिया, मई 15 -- गौरीबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। बैतालपुर में मंगलवार की रात एथेनॉल से भरा एक टैंकर डीसीएम से टकरा गया। टैंकर डिपो में एथेनॉल खाली करने के लिए लाइन में लगा था। डीसीएम से टकराने के बाद टैंकर की टंकी में लिकेज हो जाने से एथेनॉल सड़क पर बहने लगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत आवागमन ठप कराया और फायरब्रिगेड कर्मियों ने लिकेज को बंद किया। गनीमत रहा कि बड़ा हादसा से टल गया। बैतालपुर के हिन्दुस्तान पेट्रोलियम में मंगलवार देर रात करीब 11.30 बजे एथेनॉल से भरा टैंकर खाली होने के लिए लाइन में लगा था। उसी दौरान गोरखपुर से देवरिया के तरफ तेज रफ्तार में जा रहा डीसीएम टैंकर में सामने से टकरा गया। डीसीएम के टकराने से टैंकर के अगले चैंबर में लिकेज हो गया। जिससे एथेनॉल का रिसाव होने लगा। करीब 5 हजार लीटर एथेनॉल सड़क पर बह गया। टैंकर में छह चैंब...