रांची, अगस्त 18 -- रांची, विशेष संवाददाता। सीबीएसई, नई दिल्ली के तहत विकास विद्यालय, रांची की ओर से 14-17 अगस्त तक आयोजित सीबीएसई क्लस्टर-3 एथलेटिक मीट में जेवीएम श्यामली के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। लगभग 800 प्रतियोगी छात्रों के बीच जेवीएम श्यामली के खिलाड़ियों ने कई पदक हासिल किए। जेवीएम, श्यामली के प्राचार्य समरजीत जाना ने सभी विजेता छात्रों को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी। सभी विजेता राष्ट्रीयस्तर की प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं। राष्ट्रीय प्रतियोगिता 10-13 सितंबर तक सेंट अतुल आनंद स्कूल, वाराणसी में होगी। शिवांश आनंद ने अंडर-19 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। प्रखर भारती ने अंडर-19 400 मीटर दौड़ में रजत पदक और 200 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता। आराध्या खन्ना ने अंडर-19 भाला फेंक में रजत पदक जीता। ...