मेरठ, जून 8 -- उत्तर प्रदेश एथलेटिक एसोसिएशन के पूर्व सचिव डा.देवेश दुबे को पूर्ण रूप से बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं नरेन्द्र सिंह को एसोसिएशन का नया सचिव नियुक्त किया गया है। शनिवार को उत्तर प्रदेश एथलेटिक एसोसिएशन की स्पेशल जनरल काउंसिल मीटिंग(एजीएम) होटल ब्रेवरा में आयोजित की गई। मीटिंग में प्रदेश के 53 जिलों के अध्यक्ष, सचिव एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे। मीटिंग में पूर्व सचिव डा. देवेश दुबे को संस्था से पूर्ण रूप से बर्खास्त कर दिया गया। उनके स्थान पर वरिष्ठ संयुक्त सचिव नरेंद्र सिंह को सचिव घोषित किया गया। बैठक में विश्व एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डा.ललित के भनोट एवं भारतीय एथलीट संघ के कोषाध्यक्ष स्टेनली जॉन्स, उत्तर प्रदेश एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष मोहन गोविल, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार एवं कार्यकारी सचिव नरेंद्र कुमार उपस...