उन्नाव, अगस्त 11 -- उन्नाव। जिला स्तरीय एथलेटिक्स व महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए चयन ट्रायल का आयोजन 12 अगस्त को किया जाएगा। इसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली महिला खिलाड़ियों को मंडल स्तर पर भेजा जाएगा। जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सब्बरवाल ने बताया कि ओपेन बालिका वर्ग में राज्यस्तरीय एथलेटिक्स व महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन होना है। इसलिए जिला स्तरीय चयन ट्रायल आयोजित किए जा रहे हैं। 12 अगस्त को बाईपास स्थित स्टेडियम में ट्रायल लिया जाएगा। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालीं खिलाड़ियों की सूची मंडल स्तर पर भेजी जाएगी। मंडलस्तर पर प्रदर्शन के आधार पर राज्यस्तरीय टीम में जगह दी जाएगी। खेलो इंडिया कोच कुशमेश कुमार ने बताया कि खिलाड़ियों को नियमित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसलिए ट्रायल में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। खिलाड़ियों को चयन राज्यस्त...