सहारनपुर, सितम्बर 23 -- पं. दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय सीनियर एथलेटिक्स व सब-जूनियर कुश्ती प्रतियोगिताओं हेतु जिला स्तरीय चयन/ट्रायल डॉ भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंगलवार को संपन्न हुआ। ट्रायल का आयोजन क्रीड़ाधिकारी राहुल चोपड़ा के दिशा निर्देशन में तथा सहायक प्रशिक्षक प्रवीन कुमार की देखरेख में किया गया। एथलेटिक्स प्रशिक्षक धर्मेन्द्र प्रताप व कुश्ती प्रशिक्षक आदेश द्वारा खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयनित खिलाड़ी 24 सितंबर को मण्डल स्तरीय ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे। सीनियर पुरुष एथलेटिक्स में आर्यन, विशू, अभिषेक, वैभव सहित 18 खिलाड़ी चयनित हुए। महिला वर्ग में मायरा, लिजा, नेहल जुनेजा, शिवाक्षी सहित 18 खिलाड़ियों का चयन किया गया। सब-जू...