अल्मोड़ा, दिसम्बर 13 -- अंतर महाविद्यालयी वार्षिक एथलेटिक्स में सोमेश्वर महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दो पदक हासिल किए। बागेश्वर में हुई प्रतियोगिता में नितिन पाण्डेय ने ट्रिपल जंप में रजत और चार सौ मीटर रिले दौड़ में मनीष राणा, विजय सिंह, करन सिंह बजेठा और मनीष जोशी की टीम ने कांस्य पदक जीता। इस पर प्राचार्य प्रो. एके जोशी, क्रीड़ा प्रभारी डॉ. सीपी वर्मा, टीम मैनेजर डॉ. विपिन चंद्र, डॉ. नीरज पांगती, मुख्य कोच केएस बिष्ट ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...