बांका, अक्टूबर 8 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर प्रखंड के कठैल गांव के एक युवा ने अपनी प्रतिभा की बदौलत खेल की दुनिया में जिले का नाम रोशन किया तथा राज्य सरकार द्वारा उसे मेडल लाओ नौकरी पाओ के तहत नौकरी का चयन पत्र दिया गया। अमरपुर के कठैल गांव के कुंदन कुमार सिंह एवं रीना देवी के पुत्र करण कुमार सिंह ने पिछले आठ वर्षों में बेहतरीन एथलीट का प्रदर्शन करते हुए दो दर्जन से ज्यादा मेडल जीते हैं। करण ने बताया उसने वर्ष 2017 से एथलीट शुरू की उस समय उसके कोच चंद्रकमल सिंह ने इस क्षेत्र में आगे बढ़ने में काफी मदद की। करण ने आठ वर्ष के कैरियर में 16 गोल्ड मेडल जीते हैं। वर्ष 2023 में कोलकाता में हुए इस्ट जोन नेशनल गेम्स में दो सौ मीटर की दौड़ में कांस्य पदक तथा चार गुणा सौ मीटर रिले दौड़ में गोल्ड मेडल जीता है। उसने बताया कि कर्नाटक के क...