गाजीपुर, जनवरी 3 -- गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित अंतर-महाविद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता शनिवार को एकलव्य स्टेडियम में संपन्न हुई, जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने कुल सात पदक अपने नाम किए। यशवंती ने 20 किलोमीटर वॉक में स्वर्ण पदक जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया, जबकि स्नेहा यादव ने इसी स्पर्धा में रजत पदक प्राप्त किया। राधा ने हाफ मैराथन में रजत और 10,000 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता। रागिनी ने 400 मीटर हर्डल में कांस्य पदक हासिल किया। वहीं, रिमझिम, सुजाता, रागिनी और राधा की टीम ने 4x400 मीटर रिले में कांस्य और 4x100 मीटर...