बिहारशरीफ, नवम्बर 29 -- एथलेटिक्स में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगा बरबीघा का सक्षम फोटो बरबीघा01 - स्कूल के निदेशक दीप्ति के एस के साथ सक्षम बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रमंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता में शहर के संत मेरीस इंग्लिश स्कूल के दशम वर्ग का छात्र सक्षम कुमार ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ऊँची कूद लगाकर रजत पदक प्राप्त किया था। अब वह देश स्तर पर बिहार का प्रतिनिधित्व करेगा। स्कूल के निदेशक दीप्ती के एस ने बताया कि सक्षम कुमार का अंडर 14 बालक एथलेटिक्स में चयन हुआ। राष्ट्रीय प्रतियोगिता दो से चार दिसम्बर को मध्य प्रदेश के इंदौर होगी। बिहार का प्रतिनिधित्व सक्षम करेगा। उन्होंने बताया कि सक्षम को राष्ट्रीय प्रतियोगिता तक पहुँचाने के लिए स्कूल के प्रशिक्षक शरद कुमार ने काफी प्रयास किया है। जिला एवं स्कूल के लिए गर्व की बात है कि एथल...