रामपुर, अगस्त 19 -- स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल के कक्षा 11 के छात्र निगम कुमार लोधी ने मदर टेरेसा अकादमी बड़ौत में सीबीएसई क्लस्टर 2025 एथलेटिक्स में 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल पूरे प्रदेश में विद्यालय का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता 11 से 14 अगस्त तक मदर टेरेसा अकादमी, बड़ौत में हुई थी। निगम ने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। निगम को इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता को चयनित किया है। विद्यालय प्रबंधन ने उनकी मेहनत को सराहते हुए उनकी शिक्षा पर 50% छात्रवृत्ति प्रदान करने की घोषणा की। विद्यालय के डायरेक्टर शरद गुप्ता एवं प्रधानाचार्य मोहम्मद शुऐब ने निगम को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...