देवरिया, नवम्बर 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। बालिकाओं को खेल के प्रति जागरूक और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा रवींद्र किशोर शाही स्पोर्टस स्टेडियम में खेलो इंडिया अस्मिता एथलेटिक्स अंडर-14 व अंडर-16 लीग का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। डीएम ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में स्प्रिंट, लंबी कूद, ऊंची कूद सहित अन्य इवेंट आयोजित हुए, जिनमें बालिकाओं ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। डीएम ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास करते हैं, बल्कि आत्मनिर्भरता, नेतृत्व क्षमता व आत्मविश्वास को भी मजबूत करते हैं। यह महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम ह...