बोकारो, जुलाई 8 -- केन्द्रीय विद्यालय चंद्रपुरा के विद्यार्थियों ने केन्द्रीय विद्यालय रामगढ़ में आयोजित 54वीं रांची संभागीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कुल 18 स्वर्ण, 8 रजत एवं 4 कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता में विद्यालय से 7 बालक एवं 8 बालिकाओं ने भाग लिया, जिनमें से 13 विद्यार्थियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में अमन पांडेय ने शॉटपुट में प्रथम स्थान, राजीव कुमार ने शॉटपुट प्रथम, डिस्कस थ्रो द्वितीय, हैमर थ्रो प्रथम, गणेश हेम्ब्रम ने 1500 मीटर दौड़ में द्वितीय, 3000 मीटर में तृतीय, हेमन्त कुमार महतो 110 मीटर बाधा दौड़ एवं ट्रिपल जंप दोनों में द्वितीय स्थान, तेजस कुमार 100 व 200 मीटर में प्रथम, लंबी कूद में द्वितीय व रोहित गोराई 800, 1500 एवं 30...