कानपुर, नवम्बर 19 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता हैदराबाद स्थित डीपीएस नचारम में आल इंडिया इंटर डीपीएस एथलेटिक्स मीट का आयोजन 22 से 23 नवंबर के बीच किया जा रहा है। इसमें हिस्सा लेने के लिए डीपीएस कल्याणपुर की एथलेटिक्स टीम बुधवार को रवाना हुई। देशभर के विभिन्न डीपीएस स्कूल इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता के लिए विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. ऋचा प्रकाश ने खिलाड़ियों, टीम के मैनेजर व कोच को शुभकामनाएं दी। टीम के कोच दिनेश भदौरिया ने बताया कि डीपीएस कल्याणपुर की टीम पहले भी कई बार आल इंडिया चैम्पियनशिप की ओवरआल विजेता रह चुकी है। हिस्सा लेने वाली टीम में शुभी यादव, अंशिका यादव, सोनम यादव, अक्षरा वर्मा, तनु सिंह, अग्रिमा, अजीत सिंह शामिल हैं। मैनेजर के रूप में संगीता सिंह रहेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...