आरा, दिसम्बर 18 -- -महाराजा कॉलेज का रहा दबदबा, पुरुष वर्ग में उपविजेता बना एसवीपी कॉलेज भभुआ -महिला वर्ग में एचडी जैन कॉलेज आरा चैंपियन व उप विजेता रहा एसवीपी कॉलेज भभुआ आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की तीन दिवसीय 30 वीं अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स मीट का गुरुवार को समापन हो गया। महाराजा कॉलेज के खेल मैदान खेली गयी तीन दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में एक बार फिर महाराजा कॉलेज के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। पुरुष वर्ष में 70 अंकों के साथ लगातार सातवें साल महाराजा कॉलेज ओवर ऑल चैम्पियन रहा। उपविजेता एसवीपी कॉलेज भभुआ रहा। एसवीपी कॉलेज कॉलेज को विभिन्न स्पर्धाओं में 33 अंक मिले। महिला वर्ग में एचडी जैन कॉलेज विजेता और एसवीपी कॉलेज भभुआ उप विजेता रहा। कुलसचिव डॉ राम कृष्ण ठाकुर, छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो ओपी राय, फ़ुटाब के अध्यक...