बहराइच, जनवरी 24 -- बहराइच। जिलाधिकारी के निर्देश पर इंदिरा गांधी स्टेडियम में 26 जनवरी तक खेल प्रतियोगिताएं चलेंगी। शनिवार को एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 150 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन उप क्रीड़ाधिकारी अनुपमा धानुक ने किया। रिजल्ट की घोषणा व पुरस्कार वितरण समारोह अंतिम दिन किया जाएगा। इस अवसर पर रोहित सिंह जीवन रक्षक, अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक राकेश पासवान एवं मोहम्मद आरिफ, खेलो इण्डिया मानदेय प्रशिक्षक विनोद कुमार आदि रहे। अन्त में क्रीड़ा अधिकारी आनन्द कुमार श्रीवास्तव ने सभी का आभार प्रकट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...