कानपुर, नवम्बर 4 -- एक दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स बालक/बालिका वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम माती में मंगलवार को हुआ। प्रतियोगिता में जिले के 215 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष नीरज रानी द्वारा एवं समापन वी०के० पाण्डेय जेलर जिला कारागार द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित करके किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला क्रीड़ाधिकारी नीलम सिद्दीकी ने किया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता बालक वर्ग में 60 मीटर रेस में अनुज प्रथम, आरुष कुमार द्वितीय, अद्भभुत तृतीय रहे। वहीं 100 मीटर रेस में नौसाद प्रथम, अखलेश द्वितीय व सुमित तृतीय रहे। 200 मीटर रेस में मोनू सिंह प्रथम, यश महान द्वितीय, सुमित तृतीय रहे। 400 मीटर रेस में अंकुश प्रथम, अखलेश द्वितीय व शोभित तृतीय रहे। साथ ही 800 मीट...