रांची, जुलाई 30 -- रांची, वरीय संवाददाता। डीएवी हेहल की मेजबानी में सीबीएसई क्लस्टर थ्री एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को खेलगांव के अभ्यास मैदान में हुआ। मुख्य अतिथि सीसीएल की अधिकारी व पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पुष्पा हस्सा और डीएवी हेहल के प्राचार्य बिपिन रॉय ने उद्घाटन किया। कुल 250 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में मेजबान टीएवी हेहल की टीम का दबदबा रहा। ओवरऑल चैंपियन बालक वर्ग अंडर 14 में डीएवी हेहल 62 अंक के साथ रहा। बालिका वार्ग में 34 अंक के साथ गुमला की टीम विजेता रही। अंडर 17 बालक में 62 अंक के साथ डीएवी डाल्टनगंज और बालिका में 49 अंक के साथ डीएवी हेहल की टीम विजेता रही। अंडर 19 बालक वर्ग में 72 अंक के साथ डीएवी हेहल और 55 अंक के साथ डीएवी सिमडेगा की टीम विजेता रही। समापन समारोह में जेएसएसपीएस एलएमसी के सीईओ...