उरई, अक्टूबर 17 -- उरई। माध्यमिक विद्यालयों की तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज उरई में धूमधाम से आगाज हुआ। घोष और बैंड बाजों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को स्कूली बच्चों ने सलामी दी। जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने खेलकूद में अपने हुनर दिखाए। राजकीय इंटर कॉलेज में 69 वीं जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार ने मशाल जलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित ने अपने संबोधन में कहा कि खेलों में आपसी स्पर्धा होनी चाहिए लेकिन एक दूसरे के प्रति द्वेष भावना नहीं होनी चाहिए। जिला क्रीड़ा अधिकारी शैलेंद्र कुमार, जीआईसी प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह, पीडी कुशवाहा, कौशल किशोर गुर्जर, सुनील कुमार सरोज, नीरज क...