हाथरस, नवम्बर 15 -- सेठ पी.सी. बागला पी.जी. कॉलेज, हाथरस में राजा महेन्द्र प्रताप विश्वविद्यालय, अलीगढ़ के तत्वावधान में अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक मीट 2025-26 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शौर्य और शक्ति के प्रतीक श्री बजरंगबली की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर मुख्य अतिथि सदर विधायका अंजुला सिंह माहौर एवं कॉलेज के प्राचार्य प्रो(डॉ) महावीर सिंह छौंकर द्वारा किया गया। उद्घाटन सत्र के बाद प्रतियोगिताएँ प्रारंभ हुईं, जिनमें 100 मीटर, 400 मीटर, 1500 मीटर तथा 10,000 मीटर दौड़ की स्पर्धाएँ पुरुष एवं महिला वर्ग में आयोजित की गईं। विभिन्न महाविद्यालयों से आए खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेलभावना और प्रतिस्पर्धात्मक उत्साह प्रदर्शित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) महावीर सिंह छोंकर ने...