इटावा औरैया, अक्टूबर 9 -- इटावा, संवाददाता। बेसिक शिक्षा परिषद के तत्वावधान में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता एवं ट्रायल का आयोजन पीएमश्री विद्यालय जसवंतनगर में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देकर किया। प्राथमिक और जूनियर स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में बालक-बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन किया। 50 मीटर दौड़ में आदित्य व खुशी प्रथम रहे, जबकि 100 मीटर दौड़ में कृष्णा और लक्ष्मी ने बाजी मारी। 200 मीटर दौड़ में आशु व यामिनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद व गोला फेंक में भी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का संचालन ब्लॉक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन ने किया। शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं का हौसलाबढ़ाया

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...