मथुरा, जून 11 -- मथुरा। प्रयागराज के मदनमोहन मालवीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को जिले के पंकज सिंह ने 1500 मीटर दौड़ में 3 मिनट 53 सेकेंड का समय लेकर सिल्वर मेडल हासिल किया है। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में अब तक जिले के तीन खिलाड़ी पदक हासिल कर चुके हैं। पहले दिन खिलाड़ियों ने दो पदक जीते थे तो दूसरे दिन एक पदक हासिल किया है। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव जय सिंह ने बताया कि अंडर 20 आयु वर्ग की राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पहले दिन जिले के रजत कुमार ने ऊंची कूद में सिल्वर मेडल एवं अमित कुमार ने 400 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीता। तो दूसरे दिन की प्रतियोगिता के समापन पर पंकज सिंह ने 1500 मीटर दौड़ में 3 मिनट 53 सेकेंड का समय लेकर सिल्वर मेडल हासिल किया...