सहारनपुर, नवम्बर 27 -- मां शाकुंम्भरी विश्वविद्यालय और दून कॉलेज ऑफ एजुकेशन सुंदरपुर द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। अंतिम दिन विद्यार्थियों ने विभिन्न ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 100 मीटर पुरुष वर्ग में विकुल बालियान ने प्रथम, शाकिर मलिक द्वितीय और अभिषेक मलिक तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में विशाखा, प्राची द्विवेदी और दिव्यांशी ने क्रमशः पदक जीते। 200 मीटर पुरुष वर्ग में विजय कश्यप प्रथम, शोएब द्वितीय और आयुष तृतीय रहे, जबकि महिला वर्ग में आयुषी प्रथम, प्राची द्वितीय और कुमकुम तृतीय स्थान पर रहीं। भाला फेंक में अतुल कुमार और स्वाति प्रजापति, 1500 मीटर में अनुज जून और निर्धन देवी, लंबी कूद में प्रिंस लाटीयान और मेधावी तथा 400 मीटर में विजय कश्यप और दिव्यांशी ने विजयी प्...