साहिबगंज, दिसम्बर 14 -- साहिबगंज। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, में आयोजित 69वीं नेशनल स्कूल गेम्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता (अंडर 17 आयु वर्ग में) स्थानीय सिदो कान्हू स्टेडियम में संचालित आवासीय बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के ट्रेनी एथलीट एमानुएल किस्कू 110 मीटर हर्डल्स में 14.51 सेकेंड का समय के साथ फाइनल (अंतिम 08) में पहुंचा है।खेल विभाग की ओर से 13 से शुरू होकर 17 दिसंबर 2025 तक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन होगा। हालांकि एथलेटिक्स प्रतियोगिता अंडर 17 आयु वर्ग का फाइनल 15 दिसंबर को होगा। वह प्रशिक्षक योगेश यादव के नेतृत्व में अभ्यास करता है। एमानुएल 2 राजस्थान उच्च विद्यालय का विद्यार्थी है। इधर, एमानुएल किस्कू एवं इनके कोच योगेश यादव को डीसी हेमंत सती, डीडीसी स...