सिमडेगा, अगस्त 7 -- बानो, प्रतिनिधि। खेलो झारखंड कार्यक्रम के तहत शिक्षा विभाग के द्वारा बच्चों के बीव एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़ सहित कई प्रतियोगिता हुई। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिप सदस्य बिरजो कंडुलना, बीडीओ नईमुद्दीन अंसारी मौजूद थे। उन्होंने दीप जलाकर कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल विजेताओं को पुरस्कृत किया। बीडीओ ने कहा कि खेल के माध्यम से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। बच्चों के करियर निर्माण में खेलकूद अहम भूमिका निभाती है। मौके पर बीईईओ सतपति तोपनो, बीपीओ विकास शरण, शिक्षक आनंद कुमार, मुकेश साहू, परमानंद ओहदार, प्रेम किशोर नायक, जगतमनि वैध, सीआरपी विरेश कुमार, दिनेश बड़ाइक, समीम अख्तर, गणेश गोंझू, हिरालाल साहू, नवल किशोर सिंह, ब...