मेरठ, अप्रैल 10 -- 28वीं उत्तर प्रदेश राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए बुधवार को जिला एथलीट संघ ने ट्रायलस का आयोजन किया। इसमें मेरठ की टीम का गठन किया गया। प्रतियोगिता 10 से 11 अप्रैल तक रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली में होगी। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में डिस्कस थ्रो में राहुल, 100 मीटर दौड़ में आशीष राणा, पोल वॉल्ट में श्रीकांत नागर, लंबी कूद में नितिन कुमार, जैवलिन थ्रो में तुषार चौधरी, शॉट पुट में लकी धीमान, 100 मीटर दौड़ में आदित्य कुमार, 200 मीटर दौड़ में यश, 1500 मीटर दौड़ में दानिश सैफी, 200 मीटर दौड़ में सनी विकल, 800 मीटर दौड़ में विपुल कुमार, 200 मीटर दौड़ में सूर्यांश पूनिया, लंबी कूद में आदित्य त्यागी, हैमर थ्रो में पीयूष यादव ट्रिपल जंप में आसिफ, हैमर थ्रो में अनिरुद्ध पोसवाल, 1500 मीटर में अमित कुमार और पाल बोर्ड में देव...