मधेपुरा, जुलाई 3 -- बिहारीगंज निज प्रतिनिधि। सरस्वती विद्या मंदिर में आगामी प्रांतीय एवं क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर बैठक हुई। लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह, खेलकूद के प्रांतीय मार्गदर्शक कृष्ण प्रसाद, कोशी विभाग के विभाग निरीक्षक रमेश चन्द्र शुक्ल सहित स्थानीय विद्यालय कमेटी सदस्य और पदाधिकारियों ने खेल मैदान का निरीक्षण किया। प्रदेश सचिव रामलाल सिंह ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभाओं को खोजना और उन्हें राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना है। कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी तरह की तैयारी पूर्व से रहनी चाहिए। बैठक के बाद विद्यालय कमेटी अध्यक्ष अखिलेश कुमार, सचिव नागेश्वर साहा ने संवादात्मक पट्टिका (इंटरेक्टिव डिस्पले) का शुभारंभ किया। अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि छात...