गोंडा, सितम्बर 26 -- गोंडा। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में शुकवार को डीआईओएस डॉ.राम चन्द्र को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता की तिथि बदलने की मांग की है। उन्होंने बताया कि 10 अक्तूबर को करवा चौथ व्रत पड़ने के कारण तीन दिवसीय प्रतियोगिता की तिथि बदली जाए। इस दौरान मंत्री सहदेव सिंह, डॉ. शिवानंद नंदू, माध्यमिक शिक्षक संघ के अजीत सिंह, राधा मोहन पांडे सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...