रुद्रपुर, मई 5 -- रुद्रपुर, संवाददाता। फौजी मटकोटा स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में एथलेटिक्स टूर्नामेंट का उद्देश्य युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करना और उन्हें नशे की लत से बचाना था। इस दौरान खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। रविवार को आयोजित एथलेटिक्स टूर्नामेंट एथलीट और लेखक निहाल श्रीवास्तव की अगुवाई में आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी यदि नशे की आदतों को छोड़कर खेलों में रुचि ले, तो उनका शरीर स्वस्थ रहेगा और उनका जीवन अनुशासित और प्रेरणादायक बन जाएगा। टूर्नामेंट में 46वीं बटालियन पीएसी की 15 सदस्यीय टीम ने भी भागीदारी की। नन्हे-मुन्ने खिलाड़ियों ने कई पदक अपने नाम किए। उनके जोश और अनुशासन ने सभी लोगों का दिल जीता। वही समापन पर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट...