बागपत, सितम्बर 16 -- प्रयागराज के मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में चल रही 60 वीं जूनियर अंडर-23 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में टीकरी कस्बे के हिमांशु राठी ने 800 मीटर लंबी दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया है। धावक हिमांशु राठी का गांव लौटने पर स्वागत किया जायेगा। टीकरी कस्बा निवासी धावक हिमांशु राठी के कोच अवनीश कुमार ने बताया कि मदन मोहन मालवीय स्टेडियम प्रयागराज में चल रही 60 वीं जूनियर अंडर- 23 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 14 से 16 सितंबर तक संपन्न हुई 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में हिमांशु राठी ने प्रथम स्थान पाकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...