अलीगढ़, सितम्बर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज में चल रही 60वीं यू.पी. जूनियर व अंडर 23 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अलीगढ़ के एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल की बरसात कर दी है। मंगलवार को दूसरे दिन चार गोल्ड मेडल, दो सिल्वर और एक कांस्य पदक जीतकर प्रदेश में जनपद का नाम रौशन किया है। अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीरू पाठक ने 200 मीटर और 400 मीटर में गोल्ड मेडल हासिल किए। जिला एथलेटिक संघ के सचिव विवेक कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाली 60वीं यू.पी. जूनियर व अंडर 23 एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन पंडित मदन मोहन मालवीय स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रयागराज में आयोजित किया जा रहा है। सोमवार को जहां जनपद के एथलीट खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार सिल्वर मेड हासिल किए थे। मंगलवार को जनपद के खिल...