लातेहार, सितम्बर 25 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। रांची में 22 से 24 सितंबर तक आयोजित 36वीं पूर्वी जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लातेहार जिले के खिलाड़ियों ने सराहनीय प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाया हैं। बालक अंडर-16 वर्ग के 80 मीटर हर्डल्स स्पर्धा में अनित उरांव ने बेहतरीन दौड़ लगाते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका अंडर-16 ग्रुप की मिडले रिले प्रतियोगिता में अनूपा उरांव ने भी उम्दा प्रदर्शन कर द्वितीय स्थान हासिल किया। दोनों खिलाड़ियों की सफलता से जिले में हर्ष का माहौल है। लातेहार जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष रोबट मिंज, उपाध्यक्ष सुशांत उज्जवल कुजूर, तनवीर अहमद कोषाध्यक्ष अमित रंजना मिंज, सचिव अनुभा खाखा सहित कोच आलोक कुमार और तरसियूश कुजूर ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि जिले के लिए गौरव की बात है। उन...