फरीदाबाद, अक्टूबर 29 -- फरीदाबाद। रांची में संपन्न हुई साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप फरीदाबाद के मोहम्मद अता साजिद लंबी कूद में स्वर्ण पदक हासिल किया है। उन्होंने 7.68 मीटर लंबी छलांग लगाकर यह पदक जीता है। मीडिया प्रभारी सत्यवीर धनखड़ और पिता साजिद हुसैन ने मोहम्मद अता साजिद को बधाई दी है पर्वतीय कॉलोनी में रहने वाले मोहम्मद अता साजिद ने अपने एथलेटिक करियर की शुरुआत राजा नाहर सिंह एथलेटिक मैदान से की थी। इनके पिता साजिद हुसैन मार्गदर्शक के रूप में रहे हैं। उन्होंने मोहम्मद अता को एथलेटिक के लिए तैयार किया। वह अब तक 40 से अधिक प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर फरीदाबाद का गौरव बढ़ा चुके हैं। वह अब राज्य खेल परिसर स्थित सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक पर अभ्यास करते हैं। पिता भी थे नेशनल एथलीट मोहम्मद अता साजिद के पिता भी अपने समय में राष्ट्रीय स...