प्रयागराज, सितम्बर 15 -- 60वीं यूपी स्टेट जूनियर और अंडर-23 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहले दिन प्रयागराज के मोहम्मद शाहबान, स्मृति राय, विशाल और विनय यादव ने बाजी मारी। तीन दिवसीय यह चैंपियनशिप रविवार को मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में शुरू हुई। शाहबान ने अंडर-23 पुरुष वर्ग की हैमर थ्रो स्पर्धा में 64.03 मीटर का प्रक्षेपण किया तो स्मृति ने अंडर-23 महिला वर्ग में इस स्पर्धा में 41.55 मीटर की दूरी नापी। विशाल अंडर-20 वर्ग में ऊंची कूद में 1.85 मीटर की ऊंचाई तक गए जबकि विनय ने अंडर-18 वर्ग में पहली बार हुई 1000 मीटर दौड़ दो मिनट 26.94 सेकंड में पूरी की। स्पर्धाएं मोहम्मद रुस्तम खान, देवी प्रसाद और सत्येंद्र सिंह की देखरेख में हुईं। पहले दिन संपन्न स्पर्धाओं में क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वालों के नाम इस प्रकार हैं : अंडर-23 पुरुष वर...