सहारनपुर, जुलाई 22 -- सहारनपुर। डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक्स चयन ट्रायल में सोमवार को खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर लखनऊ में होने वाली उत्तर प्रदेश सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया। उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में 29-30 जुलाई को गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ में प्रतियोगिता होगी। जिला एथलेटिक्स संघ के संयुक्त सचिव मुस्तकीम अंसारी ने बताया कि महिला वर्ग में शिवानी, काजल, प्राची, सिमरन, स्वाति, रानी व तापसी का चयन हुआ। वहीं पुरुष वर्ग में अशमीर, अभिनव, रीतिक, विजय, अजय, प्रिंसपाल, अनिल, विशाल, आशीष, गोविंद, सुमित, उज्ज्वल, पॉपिन, भविष्य, वेदव्रत व अंकुर कश्यप समेत कई खिलाड़ियों का चयन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...