गिरडीह, नवम्बर 15 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सांसद खेल महोत्सव के तहत शुक्रवार को हाई स्कूल मैदान गिरिडीह में एथलेटिक्स गेम्स का आयोजन किया गया। एथलेटिक्स गेम्स में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में 600 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई। इसमें 200 से अधिक लड़कियों ने भी विभिन्न खेलों में भाग लेकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शाम में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने कोडरमा सांसद सह केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी हाई स्कूल मैदान पहुंची। उन्होंने खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका हौंसला बढ़ाया। भाजपा नेता मुकेश जालान ने बताया कि प्रतियोगिता अंडर 14, अंडर 16, अंडर 18 बालक एवं बालिका वर्ग में आयोजित थी। प्रतिभागियों ने वॉलीबॉल, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, शतरंज, कबड्डी, भाला फेंक सहित अन्य प्रतियोगिता में दम दिखाया। बताया कि...