बोकारो, जून 26 -- जिले के एथलेटिक्स खिलाड़ी मोहम्मद रिजवानुल होदा ने उपायुक्त बोकारो को पत्र लिखकर कोच आशु भाटिया पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हॉस्टल के मेन गेट के अंदर आने के बाद प्रशिक्षण के दौरान लेट आने के कारण कोच आशु भाटिया ने मेरे साथ मारपीट की। इस संबंध में पूछे जाने पर कोच आशु भाटिया ने बताया कि अनुशासन तोड़ने के कारण उसके साथ कड़ाई की गई। जबकि मारपीट की बात सरासर गलत है। इस संबंध में उपायुक्त बोकारो को भी जवाब दूंगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...