भागलपुर, जून 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। 91 वीं बिहार राज्य एथलेटिक्स चैंपियनशिप 10 से 12 जुलाई 2025 को पटना में आयोजित होगी। इसके लिए भागलपुर एथलेटिक्स टीम का दो दिवसीय चयन ट्रायल सैंडिस कंपाउंड में शुरू हो गया। चयन ट्रायल के पहले दिन 80 से ज्यादा खिलाड़ी पहुंचे थे। इनमें ऐसे ही खिलाड़ियों को हिस्सा लेने का मौका मिला जिनका जिला यूनिक आइडेंटिटी (यूआईडी) भारती एथलेटिक्स संघ से बना हुआ था। एथलेटिक्स संघ के सचिव नसर आलम ने बताया कि अंडर-14, अंडर-16, अंडर-18, अंडर-20, अंडर-23 एवं महिला-पुरुष ग्रुप ट्रायल हो रहा है। चयनकर्ता के रूप में अकरम अली, नीरज रॉय, परवेज, प्रमोद मंडल, जितेंद्र मणि राकेश, कुंदन कुमार, कुंदन कृष्ण, कृष्ण कुमार, शाहिद हुसैन, शहजाद अंजुम, राजा कुमार, अबू जुलबाब, फारूक आजम, सौरव कुमार आदि थे। सचिव ने बतया कि रविवार को...