कौशाम्बी, अक्टूबर 29 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद। बुधवार को भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में भवंस 14वीं नॉर्थ एंड नॉर्थ ईस्टर्न रीजन स्कूल एथलेटिक्स एंड कल्चरल मीट की शुरुआत निदेशक संदीप सक्सेना के निर्देशानुसार हुई। मुख्य अतिथि भवंस मेहता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रबोध श्रीवास्तव, मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य वशिष्ठ तिवारी एवं चंदन शर्मा ने उप-प्रधानाचार्य सुधाकर सिंह की उपस्थिति में मां सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी के छात्रों ने अनेक मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मनमोह लिया। प्रतियोगिता के सांस्कृतिक कार्यक्रम में बुधवार को इंग्लिश एलोकेशन में अरुणिमा शर्मा प्रतापनगर जयपुर प्रथम, सत्यम शर्मा अमृतसर द्वितीय एवं जैनब फाति...