नोएडा, नवम्बर 11 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। प्रदेश स्तर पर होने वाली एथलेटिक्स एवं कबड्डी प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मंगलवार को मलकपुर खेल परिसर में जिला स्तरीय सीनियर पुरुष कबड्डी के लिए हुए ट्रायल में छह खिलाड़ियों का चयन किया गया। वहीं एथलेटिक्स में नौ खिलाड़ियों का चयन किया गया। प्रभारी खेल अधिकारी डॉ़ परवेज अली ने बताया कि 19 से 21 नवंबर तक सीतापुर में राज्य स्तरीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है। मंगलवार को हुए ट्रायल में सचिन, प्रशांत नागर, अंकुर, यथार्थ, आयुष गौड़ तथा कार्तिक शर्मा का चयन किया गय। चयनित खिलाड़ी 12 नवंबर को मेरठ में होने वाले ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे। वहां चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। वह...