भदोही, अक्टूबर 2 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन संघ द्वारा बुधवार को पटेल नगर स्थित छात्रावास मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें बारह एवं 14 वर्षीय धावकों ने प्रतिभाग कर खूब तालियां बटोरी। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यअतिथि रहे समर बहादुर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी किए। इस दौरान लंबी कूद 14 वर्षीय में प्रशांत यादव प्रथम, आदर्श उपाध्याय द्वितीय और अभिषेक कुमार तृतीय स्थान पर रहे। जेनलिंग थ्रो में मनीष प्रथम, अनुप द्वितीय और ओम तृतीय रहे। बाल थ्रो में मनीष प्रथम, गौरव द्वितीय और ओम तृतीय स्थान पर रहे। सौ मीटर दौड़ में अर्पिता पाल प्रथम, ममता द्वितीय और रुबीना बानो तृतीय स्थान पर रहीं। दो सौ मीटर दौड़ में अर्पिता प्रथम, ममत द्वितीय और रुबिना तृतीय रहीं।...